
इंतजार खत्म CBSE Class 12th Result
CBSE Class 12th Result इंतजार खत्म 83.01 फीसदी हुए पास
- By sllike.com --
- 2018-05-26
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है| सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं| परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in के साथ-साथ कई अन्य तरीकों से भी अपने नतीजे देख सकते हैं|
CBSE 12th Board Results
बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं|
बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्र और 78.99 फीसदी छात्राएं पास हुए हैं|
वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं|
इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं|
परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं|
साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग भी पेपर लीक में शामिल थे, वे जेल में जाएंगे|
साथ ही उन्होंने कहा, 'जो बच्चे परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें भी बधाई| जो 16 से 20 फीसदी बच्चे फेल हुए हैं, वो दोबारा प्रयास करें| कम्पार्टमेंट परीक्षा में भाग लें|
DigiLocker से देखें रिजल्ट- बोर्ड वेबसाइट के साथ डिजीलॉकर के माध्यम से भी परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी करता है| इसकी शुरुआत साल 2016 में की गई थी| बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के रजिस्टर नंबर पर डिजीलॉकर से जुड़ी जानकारी भेज दी जाएगी| आप अपने फोन से अपनी डिजिटल मार्कशीट देख सकते हैं|
पिछले साल एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने 498 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया| उसके बाद चंडीगढ़ डीएवी की भूमि सावंत ने 497 अंक के साथ दूसरा, चंडीगढ़ के आदित्य जैन और मनंत लूथरा ने तीसरा स्थान हासिल किया था| इस साल 10091 उम्मीदवारों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे|
रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट दोपहर तक जारी कर दिए जाएंगे| बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी दोपहर 12-12.30 बजे तक परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं|
इन नतीजों का इंतजार करीब 11.86 लाख विद्यार्थी कर रहे हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था|
CBSE Result: गूगल पर सीधे देख सकेंगे रिजल्ट
बोर्ड इस बार कई तरीकों से अपने नतीजे जारी करने जा रहा है, जहां से आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं| बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, सीबीएसई डिजिटल लॉकर, आईवीआरएस, एसएमएस, माइक्रोसॉफ्ट सर्च इंजन, गूगल सर्च इंजन, जोनल ऑफिस के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं|
सर्च इंजन
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग के जरिए अपने नतीजे देख लें|
किन वेबसाइट से देखें रिजल्ट
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
Comment